शाहजहांपुर 30 जुलाई- कस्बे के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे शनिवार को ” तीज महोत्सव ” धूमधाम से आयोजित हुआ। महोत्सव का शुभारंभ निदेशिका रुकमणी गुप्ता एवं प्रिन्सीपल रीतु गुप्ता द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर हुआ। इस अवसर पर पतंग निर्माण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमे जूनियर वर्ग से कुनाल एवं तेजस प्रथम रहे। सब जूनियर वर्ग से कुशाल प्रथम हर्तिका द्वितीय स्थान पर रहे। सीनीयर वर्ग मे यश एवं उत्कर्ष प्रथम जबकी तनिष, मन्नु एवं चिराग जांगिड द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता की निर्णायक ममता सैन थी। इस अवसर पर दीपीका शर्मा, आशा प्रजापत, सुधा, संध्या, सीमा, पूनम, नीलम, सुमन, सुषमा शर्मा, रेखा चौहान, मोनु चौधरी, दिप्ती, अर्चना, अंजु उपस्थित रहे। संचालन दीनदयाल सैनी ने किया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
कोटपूतली- स्कूली विधार्थियो को टी शर्ट का किया वितरण।