शाहजहांपुर 30 जुलाई- आगामी गुजरात चुनाव को लेकर शराब तस्करों की बढती सक्रियता को लेकर आबकारी एवं पुलिस विभाग चाकचौबंद है वही शराब तस्कर भी नई नई तकनीकी से विभाग से आंख मिचौली खेल रहे है। शनिवार को शाहजहांपुर आबकारी थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब से भरे कंटेनर को जब्त कर 546 पेटी महंगी शराब की पेटियों को बरामद किया है, जिसकी बाजार मे कीमत करीब 35 लाख रुपये है ।
आबकारी थाना प्रभारी लक्ष्मणराम ने बताया की शनिवार अल सुबह उन्हें जरिये मुखबिर एक कंटेनर मे अवैध शराब गुजरात ले जाने की सूचना मिली।
जिसपर सिपाही अशोक यादव, हवलदार दलबीर सिंह, सुखराम को साथ लेकर शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर गुजरात नम्बर के कन्टेनर को रुकवाया तो चालक कन्टेनर छोड भागने का प्रयास करने लगा जिसे आबकारी दल ने पकड के पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम विरमाराम पुत्र भमूता राम जाट निवासी दुधु धोरीमन्ना ( बाडमेर )बताया।
जब कन्टेनर की जांच की तो उसमे 70 पेटी रॉयल चैलेन्ज, 422 पेटी मैकडॉल एवं 54 पेटी ऑल सेशन की भरी हुई थी।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद