खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली कस्बा में पुरानी अनाज मंडी मैं जन सहभागिता मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें थाना प्रभारी सवाई सिंह के अध्यक्षता में आयोजित व्यापारी, सीएलजी सदस्य एवं 25 -30 गणमान्य नागरिक गण उपस्थित हुए एवं क्षेत्र में हो रहे अपराध,असामाजिक तत्वों के बारे में सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया वह सभी व्यापारी अपने अपने दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु अवगत कराया गया
वह अपने मार्केट में सभी मिलकर एक रात्रि को चौकीदार लगाने हेतु बताया गया अगर किसी गणमान्य नागरिकों जैसे कस्बा में जुआ सट्टा शराब मादक पदार्थ अवैध बिक्री हो रही हो तो पुलिस को सूचना देने बाबत निर्देशित किया गया एवं सभी को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद