जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल द्वारा सम्पत्ती सम्बंधी अपराधो की रोकथाम व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था , जिसकी पालना में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली विद्या प्रकाश के निर्देशन मे वृत्ताधिकारी वृत कोटपूतली डॉ . संध्या यादव के सुपरविजन मे थानाधिकारी सवाई सिंह पु.नि. के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया टीम द्वारा आसूचना संकलन कर प्रकरण संख्या 534/22 में वांछित अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर रोहिताश मीणा पुत्र सूरजमल जाति मीणा उम्र 28 साल निवासी मोहल्ला बडाबास कोटपूतली थाना कोटपूतली जिला जयपुर को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया तथा चोरी का मोबाईल खरीदने वाले मुलजिम राजेश पुत्र गोपीचन्द जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी मोहल्ला बड़ाबास कोटपूतली को गिरफ्तार किया जाकर चोरी किया गया मोबाईल बरामद किया गया ।अभिषेक कुमार पुत्र सुरेशचन्द जाति माली निवासी बर्फ फैक्ट्री गांधी पार्क के पास बानसूर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 30.06.2022 को रात्री करीब 09-09.15 बजे बानसूर कट पर बानसूर जाने के लिये खड़ा था जिसके साथ मुलजिम रोहिताश मारपीट कर मोबाईल चोरी कर ले गया । आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।