ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली
नगर स्थित पुलिस थाना एसएचओ सवाई सिंह कोटपूतली के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय एलबीएस कोलेज कोटपूतली , दा राजस्थान स्कुल कोटपूतली व सेठ लक्ष्मी चंद ज्ञानवती देवी सवाई का राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपुतली मे छात्राओ व महिला शिंक्षको को आत्म सुरक्षा व अपने आस – पास की छात्रा / महिलाओं की समस्याओं को दूर करने तथा महिलाओं व बालिकाओं को लेकर बढ़ रहे साईबर अपराध व आॅनलाईन गेमिंग के अपराधों के संबंध में जानकारी दी जाकर उनसे बचने के लिये आवश्यक जानकारी दी गई ।
तथा यातायात नियमो के सम्बंध में जानकारी दी जाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त हुये यातायात नियम के पम्पलेट बांटे गये ।
वर्तमान समय में महिलाओं को लेकर भीडभाड , बस स्टैण्ड , रेलवे स्टेशन व रात्रि के समय में अन्य बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम व बचाव के लिये प्रशिक्षित महिला कानि आंची व महिला कानि सुनिता द्वारा कॉलेज व स्कूलो में उपस्थित बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद