खबराना। बिल्लूराम सैनी
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली के बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाईजर्स का प्रशिक्षण गुरुवार को राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली के सभागार में आयोजित किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) कोटपूतली ऋषभ मण्डल आईएएस ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 04 अगस्त से मतदाता सूचि में नाम जोड़ने, विलोपित करने एवं संषोधित करने हेतु अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है।
समस्त मतदाताओं की प्रविष्टियों के सत्यापन हेतु फार्म 06 बी के द्वारा आधार कार्ड से वोटर आईडी को लिन्क किया जाना है। इस हेतु दक्ष प्रशिक्षक रामबीर यादव एवं तकनीकी कर्मचारी मनोज कुमार जाट, मनीष कुमार व मोहन बड़कोदिया द्वारा समस्त सुपरवाईजर व बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
आधार नंबर से मतदाता सूचियों के लिन्क किये जाने से दोहरी प्रविष्टियां हटाई जा सकेंगी। इस हेतु दिसम्बर 2022 तक शत प्रतिषत लिन्क करने का लक्ष्य रखा गया है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद