खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल IPS ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा वान्छित अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये गये विशेष अभियान के तहत विद्याप्रकाश ( RPS ) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली व डॉ . संध्या यादव ( RPS ) वृताधिकारी कोटपूतली के सुपरविजन में हितेश शर्मा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पनियाला के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर थाना पनियाला जिला जयपुर ग्रामीण के प्रकरण संख्या 187/22 धारा 379 आईपीसी मे मुल्जिम अमरसिंह , चिराग बाबू , प्रेम कुमार उर्फ करण एवं अमित उर्फ लीलाराम को गिरफ्तार किया गया है ।
घटना का विवरण दिनांक 24/07/2022 को दशरथ पोसवाल पुत्र रामजीलाल जाति गुर्जर उम्र 28 साल निवासी कुहाडा थाना सरुण्ड जिला जयपुर ने उपस्थित एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैंने मोरदा में प्लांट किराये पर ले रखा है जिसमें प्लांट चलाने वाली मोटर ( 3 ) , 2 शिंगल फेस ( 1 ) , तीन फेस 1 गेयर बाक्सा 3 मोटर 3 फेस बाकी 280 पीस रुले के झरना स्प्रिंग ( 5 ) पिस टोटल सामान कि कीमत 1,25,000 ( एक लाख पच्चीस हजार ) जिनकी चोरी अमरसिंह आर्य पुत्र महेन्द्र आर्य ने तीन आदमीयों को साथ लेकर किया अमरसिंह पुत्र महेन्द्र आर्य बता रहा है कि जिसमे मेरे बाबु पुत्र राजु निवासी मोरदा व उसके रिस्तेदार साथी अंकित व कर्ण निवासी कल्याणपुरा बानसुर के निवासी है जो मोरदा राजु के घर रहते हैं आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 187/2022 धारा 379 आईपीसी में कायम कर माल मुल्जिमान की पतारसी हेतु टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबीर तंत्र व आसूचना के माध्यम से अथक प्रयास कर प्रकरण हाजा मे 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद