खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली भाजपा नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा के निर्देशन व नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल मोरिजवाला की अध्यक्षता में मंगलवार को कस्बा स्थित आरटीएम होटल में सम्पन्न हुई। कार्यसमिति की द्वीप प्रज्ज्वलन व राष्ट्रगीत के साथ शुरूआत की गई।
जहाँ मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए भाजपा के प्रतीपक्ष नेता व चुरु विधायक राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि देश की सेवा क कार्यसमिति में वर्तमान सरकार की विफलताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या एवं भरतपुर में संत विजयदास के आत्मदाह की घटना राजस्थान सरकार के निक्म्मेपन का नमूना है।
एकजुटता के साथ संगठन के प्रति समर्पित भाव से काम करने की बात कही तथा 2023 में भारी बहुमत के साथ राजस्थान में कमल खिलाने के सपने को साकार करने भाजपा नेता मुकेश गोयल ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यसमिति में मंच संचालन रविन्द्र सिंह शेखावत ने किया, मण्डल अध्यक्ष कैलाश चन्द स्वामी, नगर मण्डल अध्यक्ष गोपाल मोरीजावाला, उत्तर मण्डल अध्यक्ष रमेश रावत, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंकर लाल कसाना, उप प्रधान प्रतिनिधि एड. राजेन्द्र रहीसा, भाजयुमो जिला कार्यालय प्रभारी विकास जांगल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रवीण बंसल,
किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूरणमल सैनी, जिलामंत्री दिलीप यादव, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुबेसिंह आर्य, बगुला प्रसाद स्वामी, टिंकु सिंह पाथरेड़ी, राजेश रावत, मण्डल महामंत्री मिथुन कसाना, मुकेश कसाना, रमेश कुमार यादव, मुकेश मामोडिय़ा, सुधीर यादव, सतीश कसाना,
सुनील यादव, महेश रहीसा, रामावतार कसाना, विरेन्द्र सिंह तंवर, राकेश कसाना सहित समस्त बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद