खबराना बिल्लूरामसैनी
पावटा निकटवर्ती ग्राम कारोली में मण्ढ़ा मण्डल की कार्यकारिणी के गठन को लेकर राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ की बैठक तहसील अध्यक्ष इंजी. दिनेश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस मौके पर मण्ढ़ा मण्डल की ओर से तहसील पदाधिकारियों व राजनौता, रघुनाथपुरा मण्डल अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। तहसील अध्यक्ष इंजी. दिनेश मीणा ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए समाज को संगठित होने, छात्रावास का विकास करने आदि बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि संरक्षक रामरक्षपाल मीणा ने समाज की एकजुटता पर बल दिया। इस अवसर पर मण्ढ़ा मण्डल की नवगठित कार्यकारिणी में लालचन्द मीणा को अध्यक्ष व रोहिताश्व मीणा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मदनलाल, बजरंग लाल, मदनलाल मीणा (रेला) को उपाध्यक्ष व परमानन्द मीणा को मंत्री एवं रामझांरा मीणा को कोषाध्यक्ष, ख्यालीराम को संयुक्त मंत्री, रोहिताश्व मीणा को संगठन मंत्री, राहुल मीणा को प्रवक्ता, महेन्द्र मीणा को प्रचार मंत्री, शिवप्रसाद मीणा को ऑडीटर, जयसिंह मीणा को कानूनी सलाहकार, सरदारमल मीणा को संरक्षक, भागीरथमल को सहसंरक्षक, साधुराम मीणा,
श्योराम मीणा, श्योराम, बसंतीलाल मीणा, प्रभु, राजेन्द्र, विष्णु, भागीरथ को सदस्य नियुक्त किया गया। चुनाव अधिकारी हरचन्द मीणा ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। बैठक में हरचन्द, भागीरथमल, गुमानराम, सरदारमल, अभय सिंह, जयराम, धर्मपाल, रामनिवास, राजेन्द्र, कबुल चंद, रामावतार, मालीराम, विजय सिंह, दौलतराम, रामकुंवार, ओमप्रकाश, मुकेश, सोहन लाल समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद