खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली जननायक अशोक गहलोत मुख्य मंत्री राजस्थान सरकार के अनवरत लोक कल्याण कारी कार्यों के क्रम मे बजट घोषणा क्रियान्विति मे एक हजार करोड रूपये की मिसिंग लिंक व नॉन पेचेबल सडक निर्माण की वित्तीय स्वीकृति जारी होने से कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र की भी 22 लिंक रोड़ स्वीकृत कराने पर स्थानीय विधायक एवं गृह राज्य व उच्च शिक्षा मंन्त्री मंन्त्री राजेन्द्र सिंह यादव का विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा आभार प्रकट किया जा रहा है। इसी क्रम मे मनोज मीणा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत पवाना अहीर,अजीतपुरा , शुक्लावास व खडब के लोगों ने मंत्री यादव के निजि आवास पर जाकर माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मानित करते हुये आभार प्रकट किया गया।
साथ ही ग्राम पंचायत पवाना अहीर मे कोऑपरेटिव सोसाइटी स्वीकृत कराने पर भी मंन्त्री राजेन्द्र सिंह यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया। स्थानीय विधायक एवं गृह राज्य व उच्च शिक्षा मंन्त्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ के सिद्धान्त पर विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली का चँहुमुखी विकास ही परम लक्ष्य है जिसमे किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोडी जायेगी।
घीसाराम राव साहब व रामजीलाल यादव पूर्व पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि पवाना अहीर से ढाणी हनुमान की कोठी तक 1.5 किमी लागत 45 लाख , शुक्लावास इंदिरा कॉलोनी से पवाना अहीर तक 2 किमी लागत 60 लाख,खडब बालाजी मंदिर से शुक्लावास रोड तक 0.6 किमी लागत 18 लाख,होटल सनाबिल से अजीतपुरा तक 3 किमी लागत 90 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति से क्षेत्र के लोगों को आवागमन मे सुविधा रहेगी तथा जनता का आपसी सम्पर्क बढे़गा। तथा ग्राम पंचायत पवाना अहीर मे कोऑपरेटिव सोसाइटी स्वीकृत कराने पर किसानों को लाभान्वित किया जायेगा।
प्रतिनिधि मंडल मे मनोज मीणा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, घीसाराम राव साहब,रामजीलाल यादव पूर्व पंचायत समिति सदस्य के साथ साथ रामकिशोर यादव स्थानीय कोऑपरेटिव सोसाइटी अध्यक्ष,सुलतान सिंह गुरूजी,सुलतान बाबू जी,मानसिंह उपसरपंच,मुनानुद्दीन कुरेशी,रतिराम यादव,गजराज सांपला,लालचंद उर्फ लालू प्रसाद यादव,छाजूराम चौधरी,बाबूलाल यादव, धोलाराम डेयरी सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद