खबराना बिल्लूरामसैनी
पावटा निकटवर्ती गांव भांकरी में कल्या की ढाणी में संचालित चौधरी ईंट भट्ठा के मालिक महेश चौधरी ने उत्तर प्रदेश से आये मजदूरों से ईंट भट्ठा पर मजदूरी कराईं ओर 4 माह बाद उनकी मजदूरी जो बकाया राशि थी उसे देने से मना कर दिया और मजदूरों को ईंट भट्ठा से डरा धमकाकर भगा दिया । जिसमें मजदूर ,हंसराज,संजय कुमार, राजू गोतम,जीतराम,संगम, रामनरेश,राममूरत,ओर अमरजीत सभी अनुसुचित जनजाति के है तथा उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से आते हैं। सभी मजदूर युवाओं ने असंगठित मजदूर मोर्चा (उत्तर प्रदेश)के राष्ट्रीय अध्यक्ष, दल सिंगार को आपबीती बताई तो उन्होंने राज्य सरकार व जिला कलेक्टर सहित श्रम विभाग के सम्भागीय आयुक्त तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई जिस पर जिला कलेक्टर महोदय ने उपखण्ड अधिकारी पावटा, एसपी जयपुर ग्रामीण,व श्रम आयुक्त को शीघ्र कार्यवाही करने के आदेश 7-7-2022को जारी किया।
तथा राजस्थान प्रदेश ईंट भट्ठा मालिक युनियन के सचिव जिला भीलवाड़ा से शैतान रेंगर ने इसी बाबत परिवाद दर्ज कराया तो प्रशासन हरकत में आया और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास सचिव खनन ग्रस्त संघर्ष समिति कोटपुतली ने सभी मजदूरों को तन-मन-धन से खुलकर साथ दिया। जिससे एसडीएम राजवीरसिंह यादव ने सख़्त क़दम उठाते हुए ।
चौधरी ईंट भट्ठा मालिक महेश कुमार जाट को बुलाया और मजदूरों का हिसाब के बकाया एक लाख100000/ रुपए दिलाए जो आज उप खंड कार्यालय पर महेश चौधरी ने मजदूरों को भुगतान किया। सभी मजदूरों ने प्रशासन व मदद करने वालों को साधुवाद दिया। पीछले पांच दिनों से सभी मजदूर पावटा के पास लाडाकाबास निवासी पूरण यादव सामाजिक कार्यकर्ता के पास रह रहे हैं। पूरण यादव ने उनको ठहरने व खाने कि व्यवस्था कराई साथ रहे। तथा नीमकाथाना से सामाजिक कार्यकर्ता ललित दार्शनिक ने पूरा-पूरा सहयोग किया।।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद