रवि कुमार सैनी
शाहपुरा के निकट मनोहरपुर स्थित ग्राम पंचायत में संचालित रोकड़ बही गायब है। इसकी सूचना वार्ड पंचों को लगी तो उन्होंने पंचायत प्रशासन के खिलाफ मूल रोकड़ पंजिका को उपलब्ध कराने के लिए उपखंड अधिकारी को पत्र लिखा है। वार्ड पंच मोहन सिंधका और प्रीतम सोनी व अन्य ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन में बताया कि मनोहरपुर ग्राम पंचायत की रोकड़ बही में करीब 8 से 10 करोड़ के विकास कार्यों का इंद्राज है व पंचायत से गायब है। अभी हाल में नियुक्त विकास अधिकारी रामधन से रोकड़ बही के उप संबंध में जानकारी मांगी तो उन्होंने पुरानी रोकड़ बही नहीं होने की जानकारी दी। इससे गुस्साए वार्ड पंचों ने पंचायत प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया आपसी बैठक में भी वार्ड पंचों ने रोकड़ बही उपलब्ध कराने की बात कही इसको लेकर वार्ड पंचों ने विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद