खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली कस्बे के गोपालपुरा रोड़ स्थित ढ़ाणी ईटली वाली समेत अमरपुरा नई कोठी व फौजावाली हाउसिंग बोर्ड सहित आसपास के ईलाकों एवं उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों के लिए नासुर बनी ईटली जोहड़ जल भराव की समस्या का अवलोकन करने के लिए गुरूवार को एसडीएम ऋषभ मण्डल व परिषद् आयुक्त फतेह सिंह मीणा ईटली जोहड़ पहुँचे। जहाँ उन्होंने समस्या व हालात का जायजा लेते हुए समीक्षा भी की। उल्लेखनीय है कि राजमार्ग के सिक्स लेन विस्तारीकरण के बाद करीब आधे कस्बे का गंदा पानी ईटली जोहड़ में एकत्रित होता है। ओवरफ्लो होनेे के कारण जोहड़ का गंदा पानी सडक़ों पर भर जाता है।
इससे होने वाली दुर्गन्ध व बीमारियों ने स्थानीय नागरिकों का जीना मुश्किल कर दिया है। यही नहीं सडक़ पर जल भराव के कारण उक्त मार्ग से निकलने वाले लोगों विशेषकर बुजुर्गो, महिलाओं व छोटे बच्चों को जान का खतरा बना रहता है। आये दिन लोग फिसल कर घायल होते है। साथ ही बड़ी संख्या में पशु भी जोहड़ में डुब कर प्राण त्याग देते है। यह समस्या वर्षा के मौसम में ओर भी बड़ी बन जाती है। जब जोहड़ का पानी ओवरफ्लो होकर गोपालपुरा रोड़ व आसपास की सडक़ों पर भर जाता है। जिसकी वजह से आवागमन में भी समस्या उत्पन्न होती है। दो वर्ष पूर्व स्थानीय नगर पालिका ने जल निकासी के लिए करीब एक करोड़ रूपयों की राशि भी खर्च की थी, किन्तु तकनीकी कमी के चलते जल निकासी के लिए बनाई गई परियोजना भी पानी में डुब गई। हाल ही में जारी वर्षा से जोहड़ के ओवरफ्लो होने पर स्थानीय नागरिकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या के निराकरण की मांग की थी। इसी क्रम में एसडीएम ऋषभ मण्डल ने गुरूवार को जोहड़ का मौका देखा व स्थानीय नागरिकों से भी उनकी समस्या जानी। हालांकि ईटली जोहड़ समस्या का निराकरण केवल सीवरेज लाईन परियोजना निर्माण के बाद ही सम्भव है। फिर भी प्रशासन इसको लेकर क्या त्वरित उपाय कर पाता है तो समय ही बतायेगा या फिर कोढ़ में खुजली की संज्ञा बन चुकी यह समस्या जस की तस बनी रहेगी।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद