खबराना बिल्लूरामसैनी
बानसूर में 10 दिवसीय कंबाइंड एनुअल ट्रेनिग कैम्प और बेसिक लीडरशिप कैंप के सातवे दिन देश प्रदेश के भाग ले रहे 600 एनसीसी कैडेट छात्र छात्राओं के द्वारा क्वाटर गार्ड पर ग्रुप कमांडर कोटा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । वही कैम्प में BIC की कक्षा लगाई गए । जिसमे ग्रुप डिसिजन , पर्सनैलिटी डवलपमेंट की कक्षा ली गई और देश के प्रति समर्पित रहने के लिए एनसीसी कैडेट को देश सेवा के बारे में बताया गया ।
कैंप एरिया लाइन का किया निरीक्षण
वहीं आज शाम को कैंप कमांडेट कर्नल रामनिवास सिंह और डिप्टी कैम्प कमांडेट अजय दादीच ने कैंप के दौरान लाइन एरिया का निरीक्षण किया और सभी एनसीसी ग्रुप के कैडेट के द्वारा छात्रों ने वालीवाल प्रतियोगिता जिसमे जोधपुर और उदयपुर के बीच फाइनल मुकाबला होगा । बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित वही छात्र छात्राओं के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई । कोटा ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल महेन्द्र सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को बताया की बानसूर महाविधालय बानसूर में राष्ट्रिय स्तर की कैम्प व्यवस्था के लिए महाविद्यालय के सचिव प्राचार्य व कैम्प प्रभारी लेफ्टिनेंट सुनील यादव को धन्यवाद दिया ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद