खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपुतली स्वच्छता सेवा दल टीम द्वारा पिछले 3 वर्षों से लगातार वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है। टीम के संयोजक प्रवीण बंसल ने जानकारी देते हुए बताया की यह अभियान जुलाई के प्रथम सप्ताह बारिश की शुरुआत के साथ किया जाता है। पिछले वर्ष टीम के द्वारा कोटपुतली व आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न मंदिरों, विद्यालयों, सरकारी व सार्वजनिक स्थानों पर कुल 3100 पेड़ पौधे लगाए गए थे। इस वर्ष टीम स्वच्छता सेवा दल ने आसपास के इलाकों में 11000 पेड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
स्वच्छता सेवा दल टीम के सदस्य एवं योग गुरु मुनेश सैनी के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत फुटया जोड़ा हनुमान जी मंदिर से की गई। मंदिर के महंत श्री श्री 1008 श्री रतन दास जी महाराज के हाथों से विभिन्न तरीके के छायादार एवं फलदार पेड़-पौधे लगाकर इस अभियान की शुरुआत की गई। मंदिर महंत ने बताया कि पेड़ पौधों से पक्षियों और जानवरों को आसरा मिलता है। ऑक्सीजन व भोजन भी प्राप्त होता है। अतः सभी को अपने आसपास क्षेत्र में पेड़ पौधे लगाने चाहिए।
योग गुरु मुनेश सैनी ने बताया कि पेड़ पौधे पर्यावरण को शांत रखते हैं। पेड़ पौधे गर्मी के असर को कम करने में मदद करते हैं। उनसे प्राप्त ठंडक का असर ऐसा है कि यह आसपास के स्थानों में 50% तक एयर कंडीशनर की आवश्यकता को कम कर सकता है। स्वच्छता सेवादल संगठन के द्वारा इस वर्ष बड़े स्तर पर पेड़ पौधे लगाने के साथ-साथ इन का नि:शुल्क वितरण भी किया जाएगा। पेड़ पौधों से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देकर स्वच्छता सेवा दल के सदस्यों द्वारा लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा। समाजसेवी रतन लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया पेड़ न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वाहनों और उद्योगों द्वारा उत्सर्जित विभिन्न हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं। यह प्रदूषण को कम करने का एक स्वाभाविक तरीका है। अधिक पेड़ लगाने का मतलब प्रदूषण को कम करना है। वायु प्रदूषण के अलावा पेड़ भी ध्वनि और जल प्रदूषण को कम करने में सहायता करते हैं। प्रदूषण रहित वातावरण निश्चित रूप से स्वस्थ है।
टीम स्वच्छता सेवा दल के प्रमुख कार्यकर्ता केशव बंसल, गिरवर शर्मा राहुल मंगल, दयाराम कुमावत, प्रवीण शर्मा, रूप सिंह सैन, अशोक सैनी, आशु शर्मा, विपुल सैन, तन्नू पंजाबी, विकाश शर्मा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद