खबराना बिल्लूराम सैनी
पावटा प्रागपुरा महात्मा फुले ब्रिगेड के तत्वाधान संपूर्ण भारतवर्ष मैं नवचेतना का शंखनाद किया जा रहा है। जिसमें शैक्षिण,सामाजिक,राजनैतिक,गतिविधियों को गतिप्रदान कि जायेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसिंह सैनी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष शंकर लाल सैनी की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष बिल्लूराम सैनी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए
उम्मेदलाल सैनी s/o चिरंजी लाल सैनी निवासी प्रागपुरा को महात्मा फुले बिग्रेड जयपुर ग्रामीण का जिला महासचिव पद मनोनीत करता हू !आपसे आशा करते हैं। उन्होंने बताया कि आप अपनी कर्मठता,निडरता,एवं समपिँत भावना से संपूर्ण समाज को राजनैतिक,सामाजिक,शैक्षणिक,स्तर पर योगदान देकर समाज को नई दिशा प्रदान करेंगे। उम्मेदलाल सैनी जिला सोशल मीडिया प्रभारी पद पर काम कर चुके है। इस अवसर पर राष्ट्रीयअध्यक्ष रामसिंहसैनी,प्रदेश अध्यक्ष शंकर लाल सैनी,तहसील अध्यक्ष अजय कुमार सैनी,
जिला उपाध्यक्ष प्रकाशतोदवाल,
सैनी,एडवोकेट नवीन सैनी,ओम प्रकाश सैनी,सैनी समाज के लोगों ने बधाई दी ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद