ख़बराना डेस्क
आज महा साध्वी श्री कैलाशवटी जैन अस्पताल के प्रांगण में थैलेसेमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन रेडक्रॉस ब्लड बैंक पानीपत के लिए आयोजन पंकज शर्मा व काजल शर्मा रुद्रा वेलफेयर सोसायटी पानीपत ने किया जिसमे शिविर संजोयक नरेंद्र गुप्ता आजीवन सदस्य भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी रहे जिसमे 50 यूनिट रक्त ब्लड बैंक को उपलब्ध करवाया गया जिसमें विनय जैन जी ने कहा की हर स्वस्थ व्यक्ति का समाज में प्रति कर्तव्य बनता है की वो प्रत्येक 90 दिन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि इससे शरीर में नए ब्लड सेल्स का निर्माण होता व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है इस अवसर पर डॉ रामनिवास जैन, डॉ सत्यनारायण शर्मा, रोहित कुमार, विनय जैन, आदेश भारद्वाज, शालू, भावना, मोहन शर्मा, धीरज, अवनीश जैन, अजय जैन आदि उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद