ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल जी सैनी के नेतृत्व में आज भरतपुर नदबई मार्ग हाईवे नंबर 21 पर सैनी समाज द्वारा आरक्षण को लेकर आंदोलन किया गया ।
आरक्षण संघर्ष समिति के द्वारा नेशनल हाईवे जाम किया गया एवं सरकार तक अपनी मांग जल्द से जल्द पूरा करने के दबाव बनाया गया आरक्षण संघर्ष समिति के सहसंयोजक रामसिंह सैनी दादूका,आरक्षण संघर्ष समिति के सहसचिव शंकर लाल सैनी शाहपुरा ,जिला अध्यक्ष बिल्लूराम सैनी महात्मा फुले ब्रिगेड जयपुर ग्रामीण ,
रणजीत सैनी युवा नगर अध्यक्ष ऑल इंडिया सैनी समाज कोटपुतली,अर्जुन लाल जी सैनी मनोहरपुर, किरण सैनी बस्सी, जिला जयपुर आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वधान में किये जा रहे आंदोलन में पूरे राजस्थान भर से लाखों की संख्या में सैनी समाज के लोग आंदोलन स्थल पर पहुंचे!
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद