ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
आज ग्राम नागल पंडितपुरा में जन सहभागिता की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सरपंच विक्रम कुमार एवं भूतपूर्व सरपंच नारसिंह व अन्य राजाराम दयाराम रावत प्रेम प्रकाश धर्मपाल मौजी राम शीशराम व अन्य मौजूद एक गणमान्य नागरिक करीब 40-50 व्यक्तियों द्वारा मीटिंग में उपस्थित हुए
जिसमें अपराधों के बारे में जानकारी राजकोट सिटी जिनके बारे में जानकारी एवं असामाजिक तत्वों के बारे में सूचना देने हेतु निर्देशित किया जाए गांव में छोटे-मोटे विवाद घरेलू पानी की समस्या के बारे में सरपंच के माध्यम से एवं सीएलजी सदस्यों के माध्यम से निपटाने बाबत निर्देशित किया गया एवं धार्मिक स्थानों पर आपत्तिजनक पोस्ट व सोशल मीडिया पर करने बाबत जानकारी दी गई एवं पुलिस का सहयोग करने बाबत अवगत कराएगा गांव में सभी मौजूदा व्यक्तियों को प्रत्येक घर से एक एक व्यक्ति बारी बारी से अपने गांव में रात्रि गश्त करने बाबत निर्देशित किया गया ताकि अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद