ख़बराना। दीक्षित कुमार
अलवर में पेयजल संकट चरम पर है। पानी की समस्या के कारण आज वार्ड नंबर 62 63 शिवाजी पार्क के लोगों ने अलवर बहरोड रोड को जाम कर दिया।
लोक सड़क को रोक दूंगा विभाग जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जाम के कारण रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
जाम लगा रही महिला ने बताया शिवाजी पार्क क्षेत्र में पिछले 2 महीने से पानी नहीं आ रहा टैंकर मंगवा कर काम चला रहे हैं।
लेकिन रोजाना टैंकर मंगाना भी संभव नहीं। उन्होंने बताया वार्ड में पानी की नई लाइन डाली गई लोगों को लगा अब पाने की किल्लत से निजात मिलेगा लेकिन जलदाय विभाग ने नई लाइन में पानी तो दिया नही उल्टे पुरानी लाइन का भी पानी बंद कर दिया।
पानी के कारण रिश्तेदारों को भुला नहीं सकते के अलावा छोटी मोटी हाय किरायेदारों से हो जाती लेकिन पानी की कमी के चलते किराएदार भी नहीं टिकते।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद