ख़बराना। दीक्षित कुमार
अलवर शहर में हुई बारिश से नगर परिषद के दावों की खुली पोल, नगर परिषद प्रशासन लगातार शहर व नालो की साफ-सफाई को लेकर लगातार दावे करता है लेकिन यह सभी दावे झूठे साबित हो रहे हैं शहर में एक हल्की सी बारिश ने इन दावों की पोल खोल दी।
शहर के व्यस्ततम चूड़ी मार्केट में सड़क तालाब बन गई नालों का कचरा सड़क पर आ गया जिससे दुकानदारों व आमजन को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दुकानदार ने बताया नगर परिषद द्वारा महीनों से चूड़ी मार्केट में स्थित सुलभ कांप्लेक्स व नाले की साफ सफाई नहीं की जाती है नाले गंदगीयो से भरे पड़े हैं हल्की सी बारिश में नाले में उफान आ जाता है आज हुई बारिस जिस से नाले का सारा कचरा शहर के व्यस्ततम चूड़ी मार्केट की सड़कों पर आ गया।
उन्होंने कहा हर बार ऐसा होता है लेकिन नगरपरिषद इस ओर कोई ध्यान नहीं देता आप खुद देख सकते हैं वीडियो में किस तरह दुकानदार गंदे पानी का निकास कर रहे हैं।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद