ख़बराना। दीक्षित कुमार
अलवर शहर के शहीद स्मारक पर मूक बधिर बालिका को न्याय दिलाने के लिए 104 दिन धरने पर बैठे बालिका के परिजनों व सर्व समाज के लोगों ने अलवर प्रशासन को 25 दिन में न्याय देने की बात पर धरना किया
गौरतलब है कि तिजारा पुलिया पर मूक-बधिर बालिका के साथ जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक द्वारा रेप होने की बात की कही गई तो दूसरी तरफ एक्सीडेंट का होना बताया लेकिन पुलिस साफ तौर पर नहीं बता सकी कि बालिका के साथ उस दिन हुआ क्या था।
बालिका को न्याय नहीं मिलने व जिला प्रशासन द्वारा बार-बार बयानों के बदलने से आहत होकर परिजनों व सर समाज ने शहीद स्मारक पर 104 दिन तक धरना व 54 दिन क्रमिक अनशन को आज स्थगित किया है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद