ख़बराना। दीक्षित कुमार
अलवर में आज आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में निशुल्क मेडिकल, स्त्री रोग, नेत्र, हड्डी रोग, नाक-कान, गला रोग एवं दन्त की जाँच व रोगियों को मुफ्त दवाईया दी गई।
शिविर भौरेलाल जैन हरसौरा वाले की पुण्यतिथि पर लगाया जाएगा। समिति के चैयरमैन ने बताया की शिविर में डॉ. सुरेन्द्र जैन, डॉ. इंदू गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्तरा अग्रवाल, हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण सपरा, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष त्यागी, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. जयश्री मेठी मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया।
शिविर में ब्लड शुगर, ईसीजी, हड्डियों में कैल्शियम की जांच निशुल्क व रियायती दरों पर थायराइड की जांच की गई।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित
महिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी, डेपुटेशन लगे चिकित्सको के अपनी मूल पोस्टिंग पर लौटने से मुस्कीले ओर बढ़ी ।