ख़बराना। बिल्लुराम सैनी
कोटपूतली आज संत शिरोमणि श्री सैन जी महाराज की जयंती श्री परशुराम मंदिर में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम श्री सैन जी महाराज की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर मीटिंग का शुभारंभ किया गया। जिसमें मौके का अध्यक्ष अखिल भारतीय सैन मंदिर हरसोरा प्रधान श्री ओमप्रकाश सैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उसके बाद सैन जयंती की कार्यकारिणी का चुनाव प्रक्रिया चालू की गई। जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मदनपाल जी बोपिया को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया। संरक्षक श्री किशन लाल सैन कासली कोषाध्यक्ष दीपक कुमार सैन सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं सचिव पद पर ओमप्रकाश सैन कोटपूतली को कार्यकारिणी का विस्तार कर कार्यभार सौंपा।
मीटिंग के दौरान पिछला वार्षिक आय और व्यय का ब्यौरा देते हुए पिछली कार्यकारिणी का कार्यभार लिया गया। मीटिंग का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी श्री उमराव प्रसाद सैन रघुनाथपुरा वाले ने किया। चुनाव अधिकारी दीपक सैन रहे। नवीन कार्यकारिणी का समाज द्वारा माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान परगना 120 चौधरी श्री रामजी लाल सैन मुकेश जी अध्यापक, दौलत राम टाई बेल्ट, बाबूलाल सागटेडा, घनश्याम, सुरेश, चौथमल, वेद प्रकाश, नंदराम, संजीव सैन अध्यापक, राजेश जी पवाना, विक्रांत एडवोकेट, चमन लाल बाबूजी, मनोज पवाना, एवं समस्त सैन बंधु उपस्थित रहे।ओर प्रसादी ग्रहण की गई।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।