ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
राजकीय सरदार जनाना अस्पताल परिसर में सोमवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक एवं गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने की। इस मौके पर राज्यमंत्री यादव ने द्वीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारम्भ किया। यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेशवासियों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा, जाँच एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी अनेकों योजनायें चलाई जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को लेकर लोगों को किसी भी स्थिति में परेशान नहीं होने दिया जायेगा। राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। बीसीएमओ डॉ. हरी यादव ने ओम सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया: मंत्र को आधार बनाते हुये मरीजों का ईलाज करने हेतु संकल्प के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।
डॉ. यादव ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में 1169 मरीजों का पंजीकरण कर लाभान्वित किया गया। 27 मरीजों को रेफर किया गया। 71 मरीजों ने विकलांग प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया। उसमें से 15 मरीजों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। 18 को रेफर किया गया। इसी तरह 130 मरीजों की ब्लड शुगर एवं 56 मरीजों की हाईपरटेंशन की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही 26 कार्मिकों की हैल्थ आई.डी. बनाई गई। साथ ही कोविड टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण भी किया गया। स्वास्थ्य मेले में 15 विषय विशेषज्ञों ने अपनी सेवायें देते हुए मरीजों को लाभान्वित किया।
मेले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार प्रसार करते हुये 30 परिवारों को योजना से जोड़ा गया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुये उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इस मौके पर एडीएम जगदीश आर्य, प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत, बीडीओ शशीबाला, एड. दुर्गा प्रसाद सैनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी, बी एल यादव, जगदीश मीणा, राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. अश्वनी गोयल, डॉ. के.के. सैनी. डॉ. दिलीप, डॉ. घनश्याम गहलोत, डॉ. अत्तरंिसंह जोनवाल, डॉ. देवेन्द्र शर्मा, डॉ. सुमित्रा सिंह, डॉ. महेश कसाणा, डॉ. मनोज स्वामी, डॉ. आशीष सिंह शेखावत, डॉ. दिलीप पंवार, डॉ. हवासिंह, बीपीएम विजय तिवाड़ी, महेन्द्र कुमार स्वामी, बाबूलाल शर्मा, रामनिवास यादव, प्रेमप्रकाश सैनी, विष्णु मीना, राजवीर गुर्जर, पंकज गुर्जर,जगदीश मीणा, प्रसाद सैनी,गौरव शर्मा,मनोनीत पार्षद शंकर शर्मा,सीएचओ, एएनएम, आशा सहयोगिनी समेत स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे। बीसीएमओ डॉ. हरी यादव ने सभी विषय विशेषज्ञों, सीएचओ, लैब टेक्नीशियन, एएनएम, आशा एवं अन्य सभी स्टॉफ को स्वास्थ्य मेले में सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मेले में भारी भीड़ के चलते दुर दराज से आये मरीजों व उनके परिजनों को भी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं स्वास्थ्य मेले में कुछ अव्यवस्थायें भी बनी लेकिन एडीएम जगदीश आर्य ने व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये रखा।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
महिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी, डेपुटेशन लगे चिकित्सको के अपनी मूल पोस्टिंग पर लौटने से मुस्कीले ओर बढ़ी ।