ख़बराना। शाहजहांपुर हाईवे पर अयूर कम्पनी के ठीक सामने सवारियों को खाना खिलवा कर लौट रही कोटपूतली आगार की राजस्थान रोडवेज बस एवं अनुबंध के आधार पर शाहजहांपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिशु निकेतन विद्यालय के बच्चे ले जा रही बस मे भिडंत होने से एक बच्चे की मौत हो गई वही 9 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गये।
घायल बच्चो को पुलिस, हाईवे अथॉरिटी एवं ग्रामीणों की मदद से नीमराना के सचखण्ड एवं बहरोड के कैलाश अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद रोडवेज चालक एवं सहचालक मौके से फरार हो गये।
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर विद्यालय के लिये अनुबंध पर चल रही बस के चालक जीतेन्द्र उर्फ जीतु पुत्र रामकिशन निवासी सक्तपुरा को पूछताछ के लिये हिरासत मे लिया है।
थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया की शिशु निकेतन विद्यालय के लिये अनुबंध पर लगाई गई जाटबहरोड निवासी अमरदीप, पीके चौधरी पुत्रान सुबेसिहं चौधरी की बस सक्तपुरा रुट के 27 बच्चों को लेकर जा रही थी।
इसी दौरान श्याम होटल पर सवारियों को अनुबंध के आधार पर खाना खिलवाकर दिल्ली से जयपुर जा रही रोडवेज बस के तेज गति एवं बिना सामने देखे बस मोडने से पीछे आ रही स्कूल बच्चों से भरी बस रोडवेज से टकरा गई।
तेज आवाज के साथ एकाएक हुऐ हादसे के बाद बच्चों की चीख पुकार सुन लोगों ने हादसे की सूचना शाहजहांपुर थाना पुलिस को दी। जिसपर थाना प्रभारी विक्रम सिंह, हैका नरेश कुमार, एएसआई मनमोहन सिंह, चालक विजय यादव, रामसिंह गुर्जर, हरिओम यादव, एएसआई निहाल सिंह, अनिल कुमार, अमित कुमार मौते पर पहुंचे वही हाईवे अथॉरिटी के प्रबंधक अमित यादव, मेडिकल स्टाफ पवन शर्मा ने एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को नीमराना, बहरोड पहुचाना प्रारंभ किया।
हादसे मे कक्षा 7 मे पढ रहे छात्र वंश पुत्र राकेश यादव की मौत हो गई वही चीकु पुत्र जीतु सिंह, दक्ष पुत्र विजय यादव, ज्योति पुत्री अनूप कुमार, यूविका पुत्री राकेश यादव, प्रिया पुत्री विजय कुमार, रौनक पुत्र अनिल कुमार, हर्ष पुत्र राजेन्द्र एवं खुशी पुत्री जितेन्द्र कुमार गंभीर रुप से घायल हो गये।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।