ख़बराना। दीक्षित कुमार
अलवर के महिला चिकित्सालय पर इन दिनों डॉक्टरों की कमी के चलते अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। डेपुटेशन पर लगे चिकित्सको के अपनी मूल पोस्टिंग पर वापस लौटने के कारण दबाव ओर बढ़ गया है।
डॉक्टरों की सीमित संख्या के कारण गर्भवती महिलाओं को लाइनों में लगकर कई घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। जिसके कारण महिलाएं चक्कर व उल्टी होने का शिकार हो रही है।
महिला चिकित्सालय की गायनोलॉजिस्ट प्रतिभा शर्मा ने बताया महिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी है जिसके संबंध में कई बार पीएमओ को सूचित किया गया है चार से पांच डॉक्टरों के द्वारा हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है जो कि जिला अस्पताल होने के कारण कम है।
गौरतलब है कि महिला अस्पताल में प्रतिदिन 300 से ज्यादा ओपीडी चलती है केवल पांच चिकित्सकों के द्वारा इसका संचालन करना मुश्किल है।
परिजन के साथ आए मंगतूराम ने बताया कि वह अपनी पुत्रवधू को सुबह दिखाने गांव से अलवर आए कई घंटे लाइन में लगे हुए हैं लेकिन नंबर आएगा या नहीं अभी उसमें भी संशय है। आप खुद देखिए अलवर के महिला अस्पताल का आखो देखा हाल
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित