कोटपूतली ( बिल्लुराम सैनी)वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर की शुरूआत में फैल रहा संक्रमण राज्य सरकार के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती बनकर उभरा था। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर चलाये गये जन अनुशासन पखवाड़ों के तहत लॉकडाउन लगवाना एवं गाईडलाईन की प्रभावी अनुपालना करवाना भी एक बड़ी समस्या बन रहा था। क्योंकि क्षेत्रवासियों में जागरूकता ना होने के चलते संक्रमण निरन्तर बढ़ते ही जा रहा था।
इस संकट से निजात पाने के लिए कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वां की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू किया गया मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी एवं शहरी क्षेत्र में मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी अभियान एक अभिनव प्रयास बनकर उभरा। अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर एवं कस्बे में वार्ड स्तर पर गठित कमेटियों ने जहां गाईडलाईन की प्रभावी अनुपालना करवाई। वहीं लॉकडाउन को भी सफल बनाया। जिसके तहत उपखण्ड क्षेत्र समेत जिले भर में तेजी से फैल रहे संक्रमण पर नियंत्रण स्थापित करने में सफलता प्राप्त हुई है।
एएसपी की इस पहल की चारों ओर सराहना देखी जा रही है। यही नहीं जयपुर कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा एवं जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा के निर्देशानुसार इसे जहां जिले भर में लागु किया गया। वहीं राज्य सरकार द्वारा भी प्रदेश भर में मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी के मॉडल को अपनाया गया। फलस्वरूप हर जगह संक्रमण में भारी कमी देखी जा रही है। मंगलवार को कोटपूतली, पावटा सरपंच संघ के तत्वाधान में सरपंचगणों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय एएसपी कार्यालय पहुँचकर अभियान की सफलता पर एएसपी कस्वां व डीएसपी दिनेश कुमार यादव का पुष्प गुच्छ, माला व साफा भेंटकर अभिनन्दन किया।
यह अभियान पंचायती राज में सबसे पहले ग्राम पंचायत मोहनपुरा में शुरू किया गया था। पूर्व विधायक फूलचंद भिन्डा ने कहा कि राजस्थान पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर है। यह अभियान भी इसी ध्यये को चरितार्थ करता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जाग्रति फैली है। एएसपी कस्वां ने कहा कि हम सबको मिलकर एक सेतु की तरह कार्य करना है।
उन्होंने समस्त कमेटी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से यह सफलता प्राप्त हुई है। सरपंचगणों ने भी पुलिस की पहल का तहेदिल से स्वागत किया। इस दौरान तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा, थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत, प्रागपुरा एसएचओ शिव शंकर चतुर्वेदी, सरपंच प्रतिनिधि जगमाल यादव, लोकतांत्रिक जदयू के प्रदेशाध्यक्ष रामनिवास यादव, कुजोता सरपंच प्रतिनिधि नेतराम जाट, पूर्व जिला पार्षद बी एल यादव, पावटा सरपंच संघ अध्यक्ष मेहर सिंह धनकड़ समेत अन्य मौजुद थे।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा