अलवर (दीक्षित कुमार)
अलवर के जिला परिषद सभागार में आज कलेक्टर शिवप्रसाद मदन ने राजीविका केंटीन का उदघाटन किया इस दौरान, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, जिला परिषद सीईओ गौरव, रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
राजीविका केंटीन राज्य सरकार की आजीविका विकास परिषद एक पहल जो ग्रामीण महिलाओं को गरीबी से मुक्त कराने के लिए अग्रसर है।
समिति की सदस्य मंजू रानी ने बताया आज जिला परिषद में कैंटीन का उद्घाटन हुआ है।
जिसमें ग्रामीण परिवेश से आई गरीब हिलाओं ने स्वयं के हाथों से बनी हुई सामग्रियों का प्रदर्शन किया है जिसमें पापड़ अचार बिस्किट डोरमेट मोजड़ी सहित अन्य कई घरेलू उत्पादों का प्रदर्शन किया है
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद