मुंडावर ( संदीप यादव )
मुंडावर में हुआ मयंक फोटो स्टूडियो एवं ई मित्र सेवा केंद्र का उद्घाटन। समाजसेवी इंद्र यादव द्वारा फीता काटकर स्टूडियो एवं ई मित्र सेवा केंद्र का शुभारम्भ किया गया। स्टूडियो एवं ई मित्र सेवा केंद्र पर इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन फार्म जमाबंदी नकल विवाह शादी पार्टियां से संबंधित वीडियोग्राफी फोटोग्राफी आदि की सभी सुविधाएं मुंडावर वासियो को मिलेगी।
उद्घाटन समारोह में सरपंच संदीप चौधरी, धर्मेंद्र यादव, चेतन तनवानी, विक्रम यादव, करण यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। अतिथियों का स्टूडियो एवं ई मित्र सेवा केंद्र के नियोजक संदीप यादव बल्लुवास द्वारा स्वागत किया गया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद