कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
कस्बा स्थित अशोका कोचिंग संस्थान पर सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाणा की अगुवाई में शहीद दामोदर हरी चापेकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कसाणा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्धेश्य स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन, कार्यों और दर्शन के प्रति समर्पण जताते हुए युवा पीढ़ी के बीच कृतज्ञता, गर्व, सम्मान व कर्तव्य की भावना का सृजन करना है।
उल्लेखनीय है कि समाजसेवी रतन लाल शर्मा द्वारा शहीदों के सम्मान में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अशोका कोचिंग संस्थान पर शहीद दामोदर हरी चापेकर के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समाजसेवी शर्मा ने कहा कि आज के परिवेश में शहीदों का स्मरण ना केवल हमारा दायित्व है बल्कि है आगे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देने का कार्य भी करता है। उन्होंने शहीद दामोदर हरी चापेकर के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस दौरान विहिप प्रान्त सहमंत्री राजेंद्र प्रसाद हिन्दू, इंजी. विक्रम कसाणा, राजेश चौधरी, योगेश चौधरी, पुष्पेंद्र चौधरी, शुभम शर्मा, सतीश चौधरी समेत बड़ी संख्या में विधार्थी मौजूद रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।