अलवर (दीक्षित कुमार)
अलवर में जल संकट गहराता जा रहा है। सरकार की असफल नीतियों व जलदाय विभाग की असफल क्रियान्वयन कार्यप्रणाली व कार्यउदासीनता के चलते पार्षद स्थानीय निवासी जलदाय विभाग की टंकी ऊपर चढ़ने को मजबूर हो गए हैं।
जैसे जैसे गर्मी अपना उग्र रूप दिखा रही है वैसे-वैसे पानी की समस्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है।
आज पानी की समस्या के चलते वार्ड 24 की महिला पार्षद सुमन चौधरी सहित वार्ड 29 के पार्षद सीताराम व पार्षद रमन ने पानी की टंकी पर चढ़कर जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की समस्या से अवगत कराया।
पार्षद सुमन चौधरी ने बताया वार्ड में पिछले कई माह से पानी नहीं आ रहा इसको लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों व जलदाय विभाग के अधिकारियों से समस्या के संबंध में चर्चा की लेकिन कई बार शिकायत के बावजूद भी वार्ड में पानी की समस्या ज्यों की त्यों है।
पानी की टँकी पर चढ़े पार्षदों ने कहा वार्ड में जल्द ही पानी की समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो आगे उनके द्वारा रोड जाम व घरना प्रदर्शन किया जाएगा
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद