कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में रहने वाले निर्धन लोगों को सरकार द्वारा अनुदान राशि दिये जाने को लेकर शनिवार को स्थानीय नगरपालिका के सभागार में जेईएन अनिल जोनवाल की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि, पार्षदगण व आमजन की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जोनवाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में रहने वाले निर्धन लोगों को सरकार द्वारा अनुदान राशि 01 लाख 20 हजार रूपये तीन किस्तों में मकान बनाने हेतु दी जायेगी।
बैठक में पालिका उपाध्यक्ष अशोक शरण बंसल, एईएन अनिल जोनवाल, पार्षद राजेन्द्र मीणा, मनोज गौड़, अनिल शरण बंसल, रघुवीर गोयल, कृष्ण कारोडिय़ा, पार्षद तारा पूतली, गंगाराम प्रजापति, उमेश आर्य, सोनू आर्य, अनुराज वाल्मिकी, शिम्भु सैनी, आनंद सैनी, लालचंद सैनी, मुखिया पायला, रमकरण सूद, नाहरसिंह पायला, दीपक कटारिया, मनोज अग्रवाल, रामेश्वर सैनी, सीताराम सैनी, जयराम रावत, जग्गी चेलरवाल, भूमि शाखा लिपिक रोहित शर्मा, अनिल सैनी, सावित्री धायल, विजय यादव, रामगोपाल मीणा, कैलाश चंद मीणा, कौशल, मुकेश कुमार सैनी, संजय सैनी, शिवम टेलर, पार्षद विष्णु भाटी, कृष्ण छावड़ी, राकेश सैनी, प्रदीप सैनी, रामकुमार सैनी, रमेश जांगिड़, सुन्दर लाल सैनी समेत अन्य मौजूद रहे।
योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेज :- प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करने हेतु पति व पत्नी का आधार कार्ड, मकान का पट्टा, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक, आवेदन फॉर्म आदि दस्तावेज नगरपालिका कार्यालय में आगामी 19 अप्रैल तक जमा कराया जाना आवश्यक है। इस हेतु पालिका द्वारा शनिवार व रविवार का अवकाश निरस्त कर दिया गया है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद