कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
कस्बे के गोपालपुरा रोड़ स्थित अम्बेडकर छात्रावास में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर में कुल 153 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस मौके पर भीम आर्मी अध्यक्ष परमानंद अटल ने मानव कल्याण एवं एक-दूसरे का सहयोग करने की बात कही। इस दौरान जिला अध्यक्ष रणजीत मौर्य, डॉ. प्रीतम राज, डॉ. हजारी लाल मौर्य, अंबेडकर विचार मंच समिति अध्यक्ष सतीश निमोरिया, दिनेश अटल, विकास वाल्मीकि, सुरेंद्र वर्मा, रहिस आर्य, राजेंद्र अटल, संतोष बाकोलिया, विशंभर, महेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित