कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
150 से अधिक लावारिश शवों का अन्तिम संस्कार करवा चुकी मानव कल्याण सेवा समिति (रजि0) का सम्मान समारोह-2022 सोमवार शाम कस्बा स्थित होटल दीवान रिजेन्सी में पुलिस प्रशासन कोटपूतली के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए एडीएम जगदीश आर्य ने कहा कि जिंदा व्यक्ति के कल्याण के लिए तो सरकार से लेकर समाज तक सभी प्रयासरत रहते है लेकिन जो मृत शव के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे वह वाकई में पुनित कार्य है।
उल्लेखनीय है कि मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर पाये जाने वाले लावारिश शवों, सडक़ हादसों में लावारिश मृतकों का अन्तिम संस्कार करवाया जाता है। एडीएम ने स्वयं के प्रयासों से कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय के मुर्दाघर में शवों को रखने के लिए डीफ्रीज व अस्थि कलश के लिए अलमारी की व्यवस्था किये जाने का आश्वासन दिया। अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि एड. दुर्गाप्रसाद सैनी ने पालिका की ओर से लावारिश श्मशान घाट में टीनशैड बनवाये जाने का आश्वासन दिया।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में एएसपी विधा प्रकाश, भाजपा विधानसभा प्रभारी मुकेश गोयल, समाजसेवी एड. अशोक कुमार बंसल, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना व मनोज दीवान ने विचार व्यक्त किये। इस दौरान लावारिश शवों के अन्तिम संस्कार में सहयोग करने वाले लोगों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विभिन्न परेशानियों से अवगत करवाया।
संचालन एड. विकास जांगल ने किया। इस दौरान रामनिवास तहसीलदार, डॉ. हरिश गुर्जर, सुरेश चंद यादव, मनीष सैनी, रमेश सैनी, संजय यादव, राकेश योगी, सत्यनारायण मिस्त्री, डॉ. विजय गुप्ता, संजय वैद्यजी, डॉ. मनोज गुप्ता, डॉ. महेन्द्र पलसानियां, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. अरविन्द मित्तल, शिम्भु अग्रवाल, गुरूप्रसाद अग्रवाल, गोपाल, रामजीलाल कुमावत, सुरेश कसाना समेत अन्य मौजूद थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद