नीमकाथाना (बिल्लुराम सैनी) महात्मा ज्योतिबा फुले आवासीय शिक्षण संस्थान कोटपुतली रोड़ धोलीडूगरी के पास नीमकाथाना में समता , स्वतंत्रता बन्धुता के प्रणेता एवं समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले 195वीं जंयती समारोह के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया ।
समाज के सन् 2019 – 2020 , 2020 – 2021 के प्रतिभा IAS,RAS,RES,SSC,BANK,PO, सरकारी सेवा में जयनित कर्मचारी /अधिकारी राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी , 10 वीं , 12 वीं , ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर 75% प्राप्त अंक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है ।
मुख्य अतिथि – पूरणमल सैनी (पूर्व विधायक खेतड़ी)
अध्यक्ष सुन्दर मल सैनी ( महात्मा ज्योतिबा फूले आवासीय शिक्षण संस्थान नीमकाथाना)
विशिष्ट अतिथि – प्रधान सुवालाल सैनी (मुख्य संरक्षक – जय महात्मा फूले ब्रिगेड नीमकाथाना ) दिलीप सैनी ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) , राजूराम सैनी (विकास अधिकारी , पं .सं.नीमकाथाना ) , मुरलीधर सैनी (उघोगपति गुड़गांव) । महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर महात्मा ज्योतिबा फूले आवासीय शिक्षण संस्थान (धोलीडूगरी)नीमकाथाना के द्वारा जय महात्मा फूले ब्रिगेड नीमकाथाना प्रदेश संगठन मंत्री एवं तहसील अध्यक्ष धीरज सैनी इनके संगठन सभी सदस्य गण के उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
प्रदेश संगठन मंत्री एवं तहसील अध्यक्ष श्री धीरज सैनी , मुख्य संरक्षक – प्रधान श्री सुवालाल सैनी (डाबला) , उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सैनी (धांधेला) , पूर्व उपाध्यक्ष अशोक सैनी (भूदोली)
ब्लॉक अध्यक्ष पाटन एडवोकेट महेंद्र कुमार सैनी , सचिव – नेता श्रीराम सैनी (करणपुरा) , महासचिव – सुरेन्द्र सैनी , कोषाध्यक्ष – रतन लाल सैनी ( बाबा रायसर सी.सै.स्कूल गणेश्वर वाले ) संगठन मंत्री – सुनिल सैनी (गणेश्वर) ,
डेहरा जोड़ी ग्राम पंचायत अध्यक्ष मुकेश सैनी (पंचायत समिति प्रतिनिधि) , सिरोही ग्राम पंचायत – मदनलाल सैनी , गांवड़ी ग्राम पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार सैनी , शहर अध्यक्ष निशांत सैनी (छावनी) ,
सोशल मिडिया प्रभारी – दिलीप खादरा पदाधिकारीगण मौजूद रहे ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद