सोडावास (पंडित पवन भारद्वाज) चैत्र मास के बसंत नवरात्र शनिवार से शुरू हुए । नवरात्रों के पहले दिन शुभ मुहूर्त में घट स्थापना हुई । घट स्थापना की पूजन के लिए मुख्य मार्ग पर अनेको स्थानों पूजन सामग्री की अस्थाई दुकानें सजी नजर आई । इन पर मिट्टी के कलश माता की चुनरी व अन्य सामान की लोगों ने खरीदारी की । श्रद्धालु नवरात्र में उपवास रखकर 9 दिनों तक देवी की अलग-अलग रूपों में पूजा करते हैं । अंतिम दिन अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन के साथ नवरात्र समाप्त होता है । पिछले 2 साल से कोरोना के चलते माता के मंदिरों में मेले नहीं भर पाए थे । सोडावास कस्बे के अजरका मार्ग पर मां शेरावाली मंदिर में आज उमडी आस्था माता की हुई विशेष आराधना । इसके अलावा हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत का प्रारंभ भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होता है । इस बार हिंदू नव वर्ष 2079 का शुभारंभ शनिवार 2 अप्रैल से हुआ। 10 साल में दूसरी बार नवरात्रा का शुभारंभ शनिवार से हुआ । इस अवसर पर मां शेरावाली मंदिर में पंडित पप्पू राम शर्मा द्वारा विधि विधान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर हनुमान प्रजापति , राजेंद्र प्रजापति, गिर्राज सोनी, धर्मचंद ठेकेदार, राजेश मिजार्पुर , लीलाराम, कांता देवी, ममता सोनी, पूजा , निसकु, हिमा, अनिल शर्मा, कल्याण चौधरी, मोहन प्रजापत छापुर सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद