पावटा (बिल्लुराम सैनी) उपखंड अधिकारी एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा शुक्रवार सायं आनन-फानन में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल मन्नत पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे। उपखंड अधिकारी एवं नगर पालिका प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए होटल की पार्किंग मे लगी टायलो को हटाकर नगर पालिका कार्यालय पर डलवा दी गई तथा नगर पालिका प्रशासन द्वारा वापस रातो-रात टायलो को वापस वही डलवा दी गई। होटल कर्मचारियों से जानकारी लेने पर छोटी-मोटी बात होने की बात कही उन्होंने बताया कि होटल क्षेत्र नगर पालिका के अंतर्गत नहीं आता है यह ग्राम पंचायत क्षेत्र में आता है अतिक्रमण को लेकर कभी भी किसी प्रकार का कोई भी नोटिस नगरपालिका एवं ग्राम पंचायत प्रशासन के द्वारा नहीं भिजवाया गया ।शुक्रवार सायंकाल उपखंड अधिकारी नगर पालिका प्रशासन अचानक आनन-फानन में आये और होटल के बाहर पार्किंग में लगे टायलो को हटाने लगे और रात करीब 1:00 बजे ताक जो सामान होटल से नगर पालिका द्वारा लाया गया ओर रात को वापस वही डलवा दिया गया । सरपंच से बातचीत करने पर सरपंच ने कहा कि हमारा इस कार्यवाही में कोई लेना देना नहीं और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कब हुई हमे कोई पता नहीं।नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हरिनारायण यादव से बातचीत करने पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि हमें तो उपखंड अधिकारी ने वहां बुलवाया ओर कहा आप उनसे बात करें। एसडीएम राजवीर यादव से इस बारे में बातचीत की गई तो उपखंड अधिकारी ने बताया की हमने तो अन्य जमीन कन्वर्ट नहीं होने पर कार्रवाई की थी और सामान एक कोने में किया था ओर कुछ देर बाद रात को वापस सामान भेजा गया इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद