अलवर (दीक्षित कुमार) अलवर शहर जेल के चौराहे पर चारों तरफ जाम कर दिया स्थानीय निवासियों की मांग की कि सेना की जमीन पर बने हनुमान मंदिर का रास्ता खोला जाए पिछली बार भी हनुमान बनकर काफी संख्या में बच्चे जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे थे 10 दिन के आश्वासन मिलने के बाद में आज फिर लोग सड़क पर आए हैं
वार्ड नंबर 34 के स्थानीय निवासियों की मांग को लेकर जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन व उनकी तरफ से 5 सदस्य टीम का भी गठन किया गया था लेकिन सेना की तरफ से रफ्ता नहीं खोला गया।
बाइट— दिलीप मोदी
विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष
धोबी कट्टा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर को खुलवाने के लिए पिछले 33 दिनों से महिलाओं द्वारा धरना दिया जा रहा है सेना के द्वारा तारबंदी करके पूरी तरीके से पाबंद किया हुआ है ना कोई आ सकता है ना जा सकता है
मंदिर खुलवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर एवं जिला प्रशासन को काफी बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन पूरा आश्वासन मिलता है कि 15 दिन में खुल जाएगा आज इन्हीं मांगों को लेकर के जेल के चौराहे पर जाम लगाया है।
बाइट—अणुबा देवी स्थानिय निवासी
काफी समय से प्राचीन हनुमान मंदिर बना हुआ है जिसको पिछले 2 साल से सेना ने तारबंदी करके आमजन के लिए बंद कर दिया है पिछले 33 दिनों से धरना स्थल पर धरना जारी है
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद