कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) निकटवर्ती ग्राम कांसली में शुक्रवार को अटल सेवा केन्द्र पर सरपंच विष्णु शर्मा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई। उल्लेखनीय है कि विगत लगभग एक माह से ग्राम कांसली के समस्त ग्रामीण शराब की दुकान बन्द करवाने की मुहिम चलाये हुए है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने फैसला लिया कि ग्राम कांसली में शराब ठेके हेतु कोई भी ग्रामीण अपनी प्रोपर्टी (दुकान, मकान, खेत आदि) किराये पर नहीं देगा और गॉव में शराब बंदी पर जोर दिया जायेगा। इस दौरान समाजसेवी सुनील यादव, बंशी मास्टर, बाबूलाल होलदार, प्रभुदयाल यादव, शिम्भु यादव, रामू यादव, राजेन्द्र धानका, जगदीश धानका, श्रीराम धानका, नत्थुराम धानका, गाडाराम वर्मा, मुरली वर्मा, बुधराम वर्मा, सुनील वर्मा उपसरपंच, मुरारी लाल वाल्मिकी, ओमप्रकाश वाल्मिकी, राजेन्द्र वाल्मिकी, उमराव पीटीआई, जगन्नाथ ग्राम सेवक, शिम्भु हवलदार, बाबूलाल होलदार, रोशनलाल, रामौतार मास्टर, ओमप्रकाश शर्मा, मनोज शर्मा, नरेश शर्मा, अमरनाथ शर्मा, शिम्भु सेठ, अशोक पंच, रामसिंह यादव, रामनिवास होलदार, देवनारायण, रामजीलाल गुरूजी, रोहिताश मास्टर, राधेश्याम, प्रभुदयाल यादव, सत्यनारायण होलदार, खेतराज पंच, सीताराम यादव, सीताराम टेलर, जयसिंह पंच, रामबिलास टेलर, अशोक जांगिड़, सीताराम खाती, अशोक सोनी, विश्वनाथ शर्मा, नरेश बाबूजी, सुरेश ग्राम सेवक, बिड़दी होलदार, शिवकुमार, रामकुमार, शिम्भु पंच, भागीरथ मास्टर, कृष्ण कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद