शाहजहांपुर (ख़बराना डेस्क) – कस्बे के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे शुक्रवार को ‘‘ उडान 2022’’ कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय निदेशिका रुकमणी गुप्ता की अध्यक्षता मे हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि जिला तीरंदाजी संघ अध्यक्ष संजीव गौड, सोनु ट्रांसपोर्ट निदेशक सोनु चौधरी, आरडीसी निदेशक ठेकेदार राजपाल यादव थे। अतिथियों का विद्यालय प्रिन्सीपल रीतु गुप्ता, वाईस प्रिन्सीपल सुषमा शर्मा द्वारा गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के तहत विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन दीनदयाल सैनी ने किया।
आयोजन के तहत विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुऐ कार्यक्रम मे दीक गुप्ता, देशराज ठाकरान, माडूराम यादव, नीरंजन प्रजापत, रमेश यादव, हेमराज शर्मा, कृष्ण, सुधा, नीलम, दीपीका शर्मा, गरीमा यादव, पूनम प्रजापत, मोनीका, मोनु चौधरी, सीमा चौधरी, अंजना, श्याम सिंह चौहान, संजय गुप्ता, ईशु महावर, दर्शन गुप्ता सहित कस्बेवासी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित