कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कस्बे के दो अस्पतालों में ईलाज करा रहे मरीजों व उनके तीमारदारों को अब मुफ्त गर्म एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध हो सकेगा। आओ साथ चलें संस्था के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. विष्णु मित्तल ने शुक्रवार को गोकुल टॉवर के पास प्रसाद्म वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ. मित्तल ने कहा कि हमें जल संरक्षण से लेकर मानव सेवा की दिशा में मिलकर काम करना होगा। ताकि संस्था द्वारा चलाए जा रहे सेवा प्रकल्प कार्यों का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। इसके बाद डॉ. विष्णु मित्तल ने आओ साथ चलें द्वारा नवनिर्मित गौशाला का अवलोकन एवं सुदरपुरा में तालाब की छटाई का शुभारंभ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पर्यावरण एवं जल बचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर समाजसेवी बिहारी लाल मित्तल, कृषि विज्ञान के डॉ. एसएन माथुर, दिल्ली से पत्रकार पंकज पांडे, युवा उद्यमी आनंद मित्तल सहित अनेक लोग उपस्थित थे। संचालन डॉ. मीना जांगिड़ ने किया।
इन अस्पतालों में शुरू है सुविधा :- प्रसाद्म रथ के माध्यम से कोटपूतली सहित दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग अस्पताल सहित सात अस्पतालों में मरीजों व तीमारदारों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आओ साथ चलें संस्था द्वारा अब तक चार अस्पतालों में रोजाना 1200 मरीजों के तीमारदारों को पैकेट के माध्यम से भोजन दिया जा रहा था। लेकिन अब इस योजना का विस्तार करने के बाद प्रसादम वाहनों में भोजन उपलब्ध होगा।
प्रसादम रथ की खासियत:-प्रसादम रथ में मरीजों के लिए खाना पकाने व गर्म करने की सुविधा उपलब्ध होगी। जिसके जरिए मरीजों को गरमा-गर्म स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन मिल पाएगा।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित