शाहजहांपुर (ख़बराना न्यूज़) भारतीय सेना मे अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर बुधवार को खेडकी दौला मे आयोजित राष्ट्रीय जनसभा मे शामिल होने के लिये राजस्थान से बडी संख्या मे अहीर समाज के लोग राजस्थान सरकार मे गृह राज्य उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व मे रवाना हुऐ। मंत्री राजेन्द्र यादव ने शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर अहीर समाज के लोगों को रवाना करते हुऐ भारतीय सेना मे हजारों अहीर जवानों के बलिदान की सौगात के बाद भी समाज की अनदेखी की बात कही। यादव ने कहां की सेना मे 27 रेजिमेंट है, अहीर जवानों ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर बडगांव युद्ध, हाजी पीर युद्ध, 1962 का रेजांगला युद्ध, भारत पाकिस्तान युद्ध, कारगिल युद्ध तक मे बडे स्तर पर बलिदान दिया है। लेकिन उनके बलिदान को हर बार अनदेखा किया गया है। इधर टोल प्लाजा पर एकत्रित अहीर समाज के लोगों को कॉग्रेसी नेता आरसी यादव, समाजिक कार्यकर्ता अरुण यादव, समाजसेवी इन्द्र यादव, यादव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष महेन्द्र यादव, पूर्व प्रधान हरसहाय यादव, पूर्व सरपंच सुन्दरपाल यादव, शाहजहांपुर सरपंच रुपेश यादव, हाकिम पटवारी, शिक्षाविद रामफल यादव, सुशील यादव, रमेश प्रधान फौलादपुरियां, आॅक्सफोर्ड स्कूल निदेशक गिर्राज यादव, सुभाष सानौलिया, राजेश तलवाडिया, सरपंच अजीत यादव, पूर्व सरपंच रतनलाल यादव सहित बडी संख्या मे अहीर समाज के लोग उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद