शाहजहांपुर (ख़बराना डेस्क) कस्बे के रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला तीरंदाजी संघ के कार्यालय पर मंगलवार को संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन संघ के जिलाध्यक्ष संजीव गौड की अध्यक्षता मे हुआ। इस अवसर पर संघ के कार्यालय का उदघाटन राजस्थान तीरंदाजी संघ के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र गुर्जर ने फीता काट किया। बैठक मे रैफल्स विश्वविद्यालय मे 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक 9 दिन चलने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया। प्रदेश सचिव सुरेन्द्र गुर्जर ने बताया की इस प्रतियोगिता मे विभिन्न राज्यों के करीब 9 सौ खिलाड़ी भाग लेगे। जिनके लिये होटलो मे करीब दो सौ कमरे, खिलाड़ियों के आवागमन को लेकर वाहन व्यवस्था, भोजन व्यवस्था सहित प्रतियोगिता के लाईव प्रसारण सहित विभिन्न आवश्यकताओं एवं सुविधाओं पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर जिला सचिव वेदप्रकाश सैनी, आयोजन सचिव सोमेश शर्मा, कुलदीप सैनी, दीपक कालिया, अतुल बंसल, हेमराज शर्मा, नवीन शेखावत, नीरज शेखावत सहित संघ के सदस्यगण उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।