शाहजहांपुर (ख़बराना डेस्क) निकटवर्ती गांव माणका के राजकीय विद्यालय मे मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि उधनवास सरपंच रहे राजाराम गुर्जर, संस्था फोरम अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, जालावास प्रधानाचार्य अंशु यादव, शिक्षाविद अकांक्षा यादव, उल्लाहेडी प्रधानाचार्य दौलतराम थे। अध्यक्षता ग्राम सरपंच गोविन्द बाल्मीक ने की।
अतिथियों का विद्यालय प्रधानाचार्य प्रवीण यादव द्वारा स्वागत किया गया। संचालन राष्ट्रीय उदघोषक राजा पण्डित ने किया। विद्यालय मे करीब 4 लाख की लागत से निर्माण कार्य करवाने वाले लखेरा परिवार सहित भामाशाहों का विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर तेजपाल रस्तोगी, भगवान बारी, ताराचंद चौधरी, सुभाष चौधरी, हंसराज रबंडू, सुरेश प्रजापत, उम्मेद यादव, रंजना, प्रियंका, नरेन्द्र अरोडा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।