पंडित पवन भारद्वाज । बानसूर के ग्राम बामनवास में राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य महावीर यादव द्वारा बनाए गए एक कमरे का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर एवं विशिष्ट अतिथि राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक व पूर्व सचिव राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस रूक्मणी कौशिक के कर कमलों द्वारा किया गया। तथा बामनवास सहित रतनपुरा, खोरी विद्यालयों में आयोजित पुरस्कार वितरण एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। समारोह का शुभारंभ सरस्वती वन्दना के साथ किया एवं विद्यार्थियों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान भामाशाह के सम्मान के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एवं सराहनीय कार्य करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि कृष्ण गोपाल कौशिक ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित समस्त अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक संस्कृति को समाप्त होने से बचाने के बालिका बालक के सर्वांगीण विकास के लिए मौलिक शिक्षा के साथ खेलकूद, संस्कारवान शिक्षा बेहद जरूरी है। विद्यार्थियों को अच्छी संस्कारवान शिक्षा से सुसज्जित करता है तथा विद्या अध्ययन के पश्चात उनके जीवन को सहज सुखमय व प्रत्येक परिस्थितियों में रहने के योग्य कर जाता है तथा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया जाता है। विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव, बामनवास सरपंच बबीता कंवर, शेरसिंह शेखावत, ओमप्रकाश मोगर, बालावास सरपंच अमरसिंह, रवि शर्मा, अभिषेक शर्मा, महेंद्र सैनी, रामशरण सैनी सहित ग्रामवासी, विद्यालय स्टॉफ एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।