भिवाड़ी (ख़बराना डेस्क) बाबा मोहन राम के तीन दिवसीय लक्खी मेले में यूपी जिला हापुड़ से आये 10 श्रद्धालु को तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की नीयत से कोल्डड्रिंक मे जहरीला पदार्थ मिलाकर 9 लोगों को जहरखुरानी का शिकार बना लिया।
जिसे सभी लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है जिसमें से सरदार सिंह र/ड तेज सिंह उम्र 60 साल जाति गुर्जर गांव लाडपुर जिला हापुड़ को भिवाड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र से अलवर रेफर किया 9 लोगों का इलाज भिवाड़ी के उप स्वास्थ्य केंद्र में जारी है इधर 1) रामवती देवी पति का नाम बलवीर सिंह जाति गुर्जर उम्र 60 वर्ष जिला हापुर गांव लाडपुर 2) रूबी पति का नाम कुमार पाल उम्र 25 साल जाति जाति गुर्जर जिला हापुर गांव लाडपुर 3) सीमा पति का नाम प्रमोद उम्र 25 साल जाति गुर्जर गांव लाडपुर जिला हापुड़ 4) ज्योति पति का नाम मनोज जाति गुर्जर उम्र 22 साल जिला हापुर गांव लाडपुर 5) श्रीपाल ड्राइवर र/ड शिवचरण जाति गुर्जर गांव लोदीपुर गढ़मुक्तेश्वर थाना जिला हापुर 6) कवरपाल उमर 25 साल जाति गुर्जर जिला हापुर ग्राम लाडपुर 7) राकेश उम्र 26 साल जाति गुर्जर जिला हापुर ग्राम लाडपुर 8) परमिंदर उम्र 28 साल जिला हापुर ग्राम लाडपुर 9) महेंदर उम्र 40 साल जाति गुर्जर ग्राम लाडपुर 10) मनोज उम्र 20 वर्ष जाति गुर्जर ग्राम लाडपुर जिला हापुर 3:00 बजे सभी लोग खाना खाकर गाड़ी के पास आए तो उनके पास तीन अज्ञात आदमी आए और प्रसाद के रूप में कोल्ड ड्रिंक पिला दी 10 से 15 मिनट के बीच में लोग एक-एक कर बेहोश होने लगे उनका सभी कीमती सामान गाड़ी में रखा हुआ था और गाड़ी लोग थी
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित