कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) सोमवार को कोटपूतली के निकटवर्ती गांव बनार में भामाशाह कृष्ण शर्मा गांव भखराना के द्वारा गरीब परिवार की बेटियों की शादी में 11000 का नगद चैक दिया । भामाशाह द्वारा गरीब परिवार की स्थिति के अनुसार बेटी के शादी में खुद के स्तर पर शादी भी की जाती है गरीब परिवार की सहायता के लिए। सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक भामाशाह कृष्ण शर्मा के द्वारा सैकड़ों गरीब परिवार की बेटियों की शादी में मदद की जा चुकी है। भौंरेलाल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा व भामाशाह कृष्ण शर्मा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों गरीब परिवार की बेटियों शादी में सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं व गरीब परिवार के बीमार व कैंसर से पीड़ित , आर्थिक कमजोर गरीब परिवार के लोगों की भी मदद लगातार कर रहे हैं। इस मौके पर शकुंतला देवी महिला सुरक्षा सखी राजस्थान पुलिस डीजीपी जागरूकता अभियान सदस्य ममता शर्मा, मंगेज देवी, सभी ने इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।