सोड़ावास (पंडित पवन भारद्वाज) सड़कों पर भरे रहने वाले पानी एवं कीचड़ से भीवाड़ा के ग्रामीणों को जल्द मिलेगा छुटकारा। विदित रहे पीपली के गांव भिवाड़ा में पानी निकासी की समस्या के चलते एवं नालियों के अभाव में मुख्य मार्गों पर पिछले करीब 40 वर्षो से पानी का भराव रहता था ग्रामीणों की मांग एवं समस्या के निराकरण की दिशा में प्रधान सुनीता महेश गुप्ता एवं पीपली सरपंच मुनेश उमेश यादव ने पहल करते हुए ग्रामीणों से बात की । ग्रामीणों के समर्थन एवं सरपंच मुनेश उमेश यादव की पहल पर आज विधिवत रूप से ग्राम पंचायत में करीब 10 लाख की लागत से भिवाड़ा गांव की अनुसूचित जाति बस्ती से नदी की तरफ करीब 1 किलोमीटर में सीवरेज लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया गया। सीवरेज लाइन डालने के शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों ने लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।इस अवसर पर प्रधान सुनीता महेश गुप्ता, पीपली सरपंच मुनेश यादव,पंच मेहरचंद्र यादव,रामचंद्र भारद्वाज,हजारी लाल जांगिड़,सुमेर सिंह यादव,भूप सिंह पंच,महेंद्र सिंह राजपूत,श्रीराम जांगिड़,गणेश सिंह राजपूत,हजारीलाल केरवाल,रामानंद पीटीआई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद