ख़बराना (पंडित पवन भारद्वाज) बानसूर के चूला में सिद्ध श्री 1008 चमत्कारी बाबा श्री गरीबदास जी महाराज का हर वर्ष की भांति वार्षिक मेला महंत श्री जगदीश दास जी महाराज (गूंदा सिद्ध) के सानिध्य में भव्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के एक दर्जन गांवों के करीब हजारों लोगों ने हिस्सा लेकर मेले एवं कुश्ती दंगल का आनंद लिया।
कामड़े की कुश्ती स्वर्गीय श्री बिरदी चंद जी लक्ष्मीनारायण जी शर्मा चूला की स्मृति में पौत्र श्री ओम प्रकाश शर्मा जी द्वारा प्रतीक चिह्न एवं 5100 रुपए की पुरस्कार राशि प्रथम विजेता पहलवान दौलत सिंह टोडिया का बास व 3100 रुपए का द्वितीय पुरस्कार नरेश खटोटी को मुख्य अतिथि राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक ने विजेता पहलवानों को भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान रमेश चंद शर्मा, चंपालाल शर्मा, दुर्गा प्रसाद शर्मा, मुकेश खाती, प्रकाश मास्टर, सोमदत्त शर्मा, घनश्याम शर्मा, प्रहलाद शर्मा, श्याम बिहारी शर्मा, बल्ला बाबा, सन्नी शर्मा, सावन शर्मा, दीपक शर्मा, रवि शर्मा, अभिषेक शर्मा, सुरेंद्र शर्मा न्यू मंत्रा गारमेंटस, रविदत्त शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।